Home Latest तेज गति से वाहन चलाने,बिना मास्क लगाएं घूमते पाए जाने पर जुर्माना

तेज गति से वाहन चलाने,बिना मास्क लगाएं घूमते पाए जाने पर जुर्माना

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बनाए रखने व सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके अपने स्टाफ के साथ शहर के मुख्य चौक चौराहों पर आम लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों को बताते हुए यातायात नियमों की जानकारी

देकर उसका पालन करने समझाईश दिया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। शहर के मुख्य चौराहों एवं रायपुर रोड में 26 वाहन चालकों के द्वारा तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए ₹11200 जुर्माना कर समझाइश दिया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाएं घूमते पाए जाने पर शासन के निर्देशानुसार समझाइश देते हुए जुर्माना प्राप्त किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version