Home Crime  तेंदुआ खाल की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, घेराबंदी कर नगरी पुलिस...

 तेंदुआ खाल की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, घेराबंदी कर नगरी पुलिस ने धरदबोचा

धमतरी | नगरी पुलिस ने वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने घेराबंदी कर यह कार्यवाही की| पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल  को भी जब्त कर लिया है | पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है तथा मोटरसाइकिल से कोटाभर्री मार्ग की ओर जा रहा है।

उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम ने कोटाभर्री मार्ग पर व्यक्ति को हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल में आते देखकर उसे रोका तथा नाम-पता पूछकर उसकी विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम कुंभ लाल नेताम साकिन ग्राम रतावा बताया| तलाशी लेने पर  उसकी मोटरसाइकिल की डिक्की से सफेद रंग की बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद हुई|इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो क्रमांक सीजी 04 के 5182 को जप्त किया गया | आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अपराध क्रमांक 99/20 धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39(ख), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, रितेश कश्यप, महादेव पटेल, चंद्र कुमार भारती, धरमवीर राजपूत एवं हेमलाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version