Home Latest तेंदुआ के हमले से बुजुर्ग की मौत

तेंदुआ के हमले से बुजुर्ग की मौत

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेंदुआ के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई,इस घटना के बाद तेंदूए की मौजूदगी को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलीस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के बेंद्राचूवा गांव की सुबह 5 बजे की बताई जा रही है,जहां सोनारिन देहार के रहने वाले मनराखन ध्रुव उम्र 62 वर्ष सायकल में सवार होकर किसी काम से बेंद्राचुआ गांव पहुंचा था,इस दौरान वह सड़क किनारे खड़ा था,तभी अचानक तेंदुआ वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

गौरतलब है कि जंगली क्षेत्र होने के कारण इलाके में आए दिन तेंदूए द्वारा गाय, बकरी और मुर्गे के शिकार का मामला आते रहता है,वहीं इस क्षेत्र पहले तेंदुआ द्वारा लोगों पर हमला करने का मामला सामने आ चुका है, इस मामले में उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू ने बताया कि घटना देर रात की है, जहां तेंदुआ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हुई है, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है,वहीं तेंदूए की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर लोगों को अलर्ट कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version