तीज व्रत एवं गणेश चतुर्थी पर्व की पार्षद विजय मोटवानी ने शुभकामनाएं देते हुए सब की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

31

गणेश पूजन पंडालों की आस्था व श्रद्धा,सामाजिक सरोकार के स्वच्छता अभियान को बढ़ाएं आगे -:विजय मोटवानी

धमतरी | सनातन परंपरा में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर के रूप में अनेक तीज त्यौहार एवं धार्मिक अनुष्ठान शामिल है जिसमें मातृशक्तियों का अपने सुहाग की सलामती के लिए गणेश चतुर्थी के एक दिवस पूर्व अपने मायके में जाकर निर्जला तीज व्रत रखते हुए पूजा-अर्चना करने का विधान है इसी पर्व पर आमापारा वार्ड के जागरुक पार्षद विजय मोटवानी द्वारा शहर सहित क्षेत्र की मातृशक्तियों को तीज व्रत पर शुभकामनाएं देते हुए सभी की खुशहाली की प्रार्थना भगवान शंकर एवं माता पार्वती से की है

श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि गणेश चतुर्थी का पर्व भी हम सबके जीवन में प्रथम पूज्य विघ्न विनाशक गणपति बप्पा को विराजित करने के साथ सामाजिक सरोकारों से एक दूसरे को जोड़ने का परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है जिसे आगे बढ़ना और आने वाली पीढ़ी को इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना हम सब का सार्वजनिक जीवन में धर्म है जिसके लिए शहर के सभी गणेश पंडाल जहां भगवान विराजित होकर प्रतिदिन सुबह और शाम भक्ति में वातावरण में उक्त कार्य को संपन्न कर रहे हैं इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही श्री मोटवानी ने सभी से 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है नगर निगम के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने की आग्रह पूर्वक अपिल की है।