धमतरी | नवरात्रि के अवसर पर ढोल बाजे गरबा ग्रुप धमतरी द्वारा पांच दिनों का नि:शुल्क ऑनलाइन गरबा पिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पंचमी से लेकर नवमी तक अलग-अलग थीम एवं प्रॉप्स के साथ गरबा के पोज़ में फोटोज आमंत्रित किए गए हैं। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता की निर्देशिका सोनिया मलिक ने बताया कि यह “भारत के राज्यों की वेशभूषा” थीम पर आधारित थी जिसमें प्रतिभागी को आरती की थाली के साथ गरबा की मुद्रा में 2 फ़ोटो व्हाट्सएप्प नंबर पर भेजनी थी। सोनिया ने यह भी बताया कि धमतरी नागपुर, सिमगा, चंडीगढ़, चकरभाठा, चांपा और विभिन्न शहरों के 47 प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और आकर्षक फ़ोटो भेजे। केटेगरी के आधार पर निर्णायकों ने अपना निर्णय दिया । किड्स बॉयज 12 वर्ष तक- प्रथम तनीष अग्रवाल, द्वितीय – अमय देवांगन, किड्स गर्ल्स 12 वर्ष तक में प्रथम जिविका अग्रवाल, द्वितीय प्रियांशी साहू, गर्ल्स- प्रथम साक्षी देवान, द्वितीय पूर्वांशी देवान, फीमेल- प्रथम शोभा वाधवानी ,द्वितीय अर्चना भोंसले सिमगा. वरुषखा पंजाबी (11 माह),अंशिका गुप्ता एवं पलाक्षी राहूजा को विशेष पुरस्कार के लिए चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागी को 27 अक्टूबर को पुरस्कृत किये जाएँगे। षष्ठी नवरात्रि 22 अक्टूबर को दो प्रतियोगिताएँ रखी गईं थीं जिसमें पापा और बेटी तथा मम्मी और बेटे को लाल रंग की पोशाक में लाल रुमाल के साथ और गरबा के पोज़ में अपनी दो फोटोज़ 23 अक्टूबर को सुबह दस बजे तक भेजना था ।