
ढोल बाजे गरबा नाइट्स का चौथा दिन “गरबा रब्बा थीम” और ब्लू ड्रेस कोड के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ
धमतरी | हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित ढोल बाजे गरबा नाइट्स के चौथे दिन का आयोजन भक्ति, उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। इस अवसर पर विशेष “गरबा रब्बा थीम” और ब्लू ड्रेस कोड रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक गुजराती परिधानों के साथ रंग-बिरंगे प्रॉप्स जैसे डांडिया स्टिक, पारंपरिक छत्री, सजावटी पंखे, कमल के फूल, दीपक और मटका आदि का प्रयोग कर,गौरी गौरा, कृष्ण भगवान और अम्बे मां की मूर्तियों को सिर पर रखकर सुंदर झांकियाँ प्रस्तुत करते हुए माता की स्तुति और भक्ति गीतों पर खूब झूमे और पूरे उल्लास से गरबा प्रस्तुत किया। जिससे आयोजन की भव्यता और भक्ति भाव और बढ़ गए। आयोजक ढोल बाजे गरबा ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि, लगातार हो रही बारिश के बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ सजधजकर आयोजन में शामिल हो रहे हैं और गरबा खेलने का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। गरबा रब्बा प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के विजेताओं ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया। किड्स वर्ग में प्रकृति अग्रवाल ने प्रथम एवं काव्या गजपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीनेजर वर्ग में पवित्रा गुप्ता प्रथम और राधिका शर्मा द्वितीय रहीं। एल्डर वर्ग में मयंक वाधवानी ने प्रथम तथा दीक्षा गुप्ता ने द्वितीय स्थान हासिल किया।विशेष पुरस्कारों के अंतर्गत जिया मीना को बेस्ट किड्स, हिमांशु नामदेव को बेस्ट मेल, नेहा गुप्ता को बेस्ट फीमेल और प्रिया मेश्राम को धमतरी की उभरती प्रतिभा के रूप में पुरस्कृत किया गया।सभी विजयी प्रतिभागियों को श्रीमती लक्ष्मी अशोक देवांगन एवं गरबा ग्रुप के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।