डांस और फैंसी ड्रेस में धीवर समाज के बच्चों ने बांधा समां

42

नवरात्र पर्व के दूसरे दिन धीवर समाज ने शीतला माता मंदिर में बच्चों का फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

धमतरी | फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रुद्र धीवर, चारवी रिगरी, दीक्षा, लाभ धीवर, कु.धारा, ओमिका, ओजस्वी, दृशा रिगरी, चांदी कोसरिया, विशेष हिरवानी, तृप्ति धीवर, वंदना मीनपाल ने विभिन्न रुपों में प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा एवं सृजनशीलता से सबका मन मोह लिया। डांस प्रतियोगिता में कु.भावना, संतोषी, पिया, इशा, खुशबू धीवर, लाभांश गुहा, तृप्ति धीवर, चित्रांशी सोनवानी, वंदना, नीशु, छोटी, तन्नू धीवर, दीपिका, काव्या, कु.वासु निषाद, नीशु निषाद ने धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ अपनी गीतों पर अपनी शानदार डांस प्रस्तुती शमा बांध दिया।

कार्यक्रम में अपनी प्रेरणादायी उद्बोधन में समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान ने कहा कि ऐसे आयोजनों में समाज के छोटे-छोटे बच्चों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। आज के बच्चे ही कल समाज के उज्जवल भविष्य विकसित समाज का निर्माण करेंगे। माता-पिता अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दें। कार्यक्रम में होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, सोहन धीवर सचिव, सोनू नाग कोषाध्यक्ष, श्रीमती आशा धीवर, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,दुर्गेश रिगरी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, यशवंत कोसरिया अध्यक्ष प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति, राजू ओझा, कृष्णा हिरवानी, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, तीरथ फूटान, निर्मल फूटान, ओ पी नाग, डा.ओमप्रकाश मत्स्यपाल, बलराम हिरवानी, लेखराज धरमगुड़ी, शिवकुमार हिरवानी, भारती गुहा, दिया हिरवानी,