Home Uncategorized टोकन कटने के बाद भी धान नही खरीदने से गुस्साए किसानों ने...

टोकन कटने के बाद भी धान नही खरीदने से गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम

*टोकन कटने के बाद भी धान नही खरीदने से गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम*
धमतरी-जिले के भखारा सोसाइटी में 3 फरवरी का टोकन मिलने के बाद धान बेचने आये किसानों से धान खरीदी नही करने का मामला सामने आया है.जिससे किसानों ने सोसाइटी में जमकर हंगामा करते हुए भखारा में रामपुर मोड़ में चक्काजाम कर दिया.चक्काजाम की सूचना मिलते ही भखारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बहुत समझाईस के बाद किसान माने और प्रदर्शन समाप्त किया.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि धान बेचने के लिए 3 फरवरी को भखारा सोसाइटी में उनका टोकन कटा था.वही 3 फरवरी को धान बेचने वाले किसानों के सूची में भी उनका नाम भी है.जिसके चलते आज सोसाइटी में बेचने के लिए धान लाए थे.लेकिन सोसाइटी के कर्मचारियों ने आज उनका धान खरीदने से मना कर दिया.किसानों का कहना है कि सोसाइटी के कर्मचारियों के द्वारा धान किस वजह नही खरीदा जा रहा है उसका सही कारण भी नही बताया जा रहा है.जिससे किसानों में भारी नाराजगी है जिसके चलते किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version