Home Latest टैंकों की सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए: महापौर...

टैंकों की सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए: महापौर पहुंचे रिसाई पारा पूर्व के ओवरहेड टैंक की सफाई कार्य को देखने

राजेश रायचुरा

शुद्ध पेयजल उपलबध कराने नगर निगम का ओवर हेंड टैंक की सफाई का अभियान जारी

धमतरी | ओवरहेड टैंकों की सफाई अभियान में  रिसाई पारा वार्ड में सफाई का कार्य चल रहा है निरिक्षण करने महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी, वार्ड पार्षद एवं पूनवार्स तथा नियोजन विभाग के सभापति रूपेश राजपूत, सफाई विभाग के सभापति केंद्र कुमार पेंदरिया, सामान्य प्रशासन विभाग सभापति राजेश पांडेय,पार्षद दीपक सोनकर एवं रिसाई पारा पश्चिम की वार्ड पार्षद सरिता असाई मुख्य रूप से उप्स्थित थे।


महापौर विजय देवांगन  ने जल अधीक्षक और कर्मचारियो को निर्देशित कर कहा कि ओवरहेड टैंकों की सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रभावित वार्डों मैं पानी सप्लाई समय पर करने की कोशिश करें साथ ही टैंकरों की व्यवस्था में लापरवाही ना हो इस बात का विशेष ध्यान देवे और जहां कहीं भी पानी की समस्या हो तत्काल पानी टैंकर उपलब्ध कराए  |
महापौर विजय देवांगन ने जल विभाग के सब इंजीनियर कामता नागेंद्र को निर्देशित कर कहा कि रिसाईपारा पूर्व वार्ड का ओवर हैंड टैक का सफाई कार्य कुशलता पूर्वक कर रिसाई पारा के ओवर हेंड टैक मे पानी भरवाकर तत्काल प्रभावित वार्डो के बस्तियो मे पानी की सप्लाई शुरू करे |
महापौर के निर्देश पर नगर निगम जल विभाग की कुशल कार्यशैली से शाम को ही समय पर प्रभावित वार्डो मे पेयजल उप्लब्ध हुआ जिस पर वार्ड पार्षद और वार्ड वासियो ने महापौर विजय देवांगन जी का एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।

error: Content is protected !!
Exit mobile version