टीकाकरण केंद्र पंहुचे विधायक, भाजयुमो अध्यक्ष, निगम नेता प्रतिपक्ष लिया व्यवस्थाओं का जायजा, वैक्सीनेशन सेन्टर मे युवामोर्चा ने उपलब्ध कराई बुनियादी सुविधा

235

धमतरी | भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी अपनी संवेदनशीलता तथा सेवापरक कार्यों के लिए शहर तथा क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए उनकी भावना फिर एक बार देखने को मिली जब वे सिविल लाइन स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के टीकाकरण केंद्र में अव्यवस्था की जानकारी प्राप्त होने पर ,जिसमें टीका लगाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न हो पाने शिकायत पर विधायक रँजना साहू , नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के साथ उक्त टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे

जहां उन्होंने तपती दोपहरी में छाया का अभाव पाया साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए लोगों को भटकते हुए भी देखा गया ,आरामदायक बैठने की व्यवस्था भी वहां नहीं थी, जिस पर विधायक श्रीमती साहू की पहल पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने त्वरित रूप से टेंट, कुर्सी तथा शुद्ध पेयजल की पूर्ति कराई यहां तक कि मोटवानी ने उपस्थीत लोगो को आश्वश्त करते हुवे कहा कि जब तक टीकाकरण का कार्य प्रारंभ रहेगा तब तक वह अपने स्वयं के व्यय पर उक्त सारी बुनियादी सुविधा की पूर्ति करते रहेंगे ,गौरतलब है कि पिछले वर्ष लागू लॉकडाउन के समय भी मोटवानी के द्वारा जरूरतमंद लोगों सहयोग करने सहित अनेक जनहितकारी कार्य शहर के पिछड़ी बस्तियों तथा सार्वजनिक धरातल पर करने का वे सशक्त माध्यम बने थे जिसकी सर्वत्र प्रशंसा भी हुई थी। विधायक रँजना साहू ने कहा है कि शहर एवं ग्रामीण इलाके के टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाने के लिए आने वाले लोग विभिन्न सुविधाओं के अभाव में लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उक्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने सामूहिक दायित्व के निर्वहन के लिए आने वाले समय में पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर अपनी सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे ।वे स्वयं निरंतर व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए संपर्क में रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा श्वेता गजपाल जय हिंदुजा अविनाश दुबे कैलाश सोनकर अभिषेक शर्मा वीरू साहू विनय जैन पुष्कर यादव देवेश अग्रवाल गोपाल साहू भागवत साहू प्रिंस जैन जयदीप विश्वास उपस्थीति रही।