Home Local जैल मोमबत्ती को मिला बेहतर प्रतिसाद, तीन स्थान पर लगाये गये स्टाल

जैल मोमबत्ती को मिला बेहतर प्रतिसाद, तीन स्थान पर लगाये गये स्टाल

धमतरी | सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम के तहत छः दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण का आयोजन बड़ौदा आरसेटी परिसर में किया गया। इसमें हितग्राहियों को विभिन्न तरह की मोमबत्ती के साथ ही फिनाईल और साबुन बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान  अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आरसेटी बाजार तीन अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए। इनमें सिहावा चैक स्थित बैंक आफ बड़ौदा, रत्नाबांधा स्थित बैंक आफ बड़ौदा (ई-देना बैंक) तथा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के पास स्टाॅल लगाया गया। इसमें अधिकांश तौर पर जैल मोमबत्ती को बेहतर प्रतिसाद मिला। अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीर कुमार राॅय ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी हितग्राहियों को उनके व्यवसाय के लिए शुभकामना दी। गौरतलब है कि मोमबत्ती प्रशिक्षण के दौरान मोम और धागा के प्रकार, सांचा की जानकारी, सामान्य डिजाइनर मोमबत्ती बाजार प्रबंधन, बैंकिंग, लागत और मूल्य निर्धारण की जानकारी हितग्राहियों को दी गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version