जैपनीज बुखार से बचाने 200 बच्चों को टीका लगाया गया , स्कूलों में लगा शिविर

302

मगरलोड। शासन के निर्देशानुसार बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जैपनीज का टीका लगाया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को शासकीय माध्यमिक शाला सरगी में भी शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैपनीज बुखार संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ताकि इसकी रोकथाम हो सके। शिविर में 200 बच्चों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर जनपद वन सभापति डॉ हरिविनायक सिन्हा, आरएचओ रूपेश साहू, दिपेश्वरी साहू, पोखराज, आँगनबाड़ी कार्यकता राधा कंवर, मितानीन दुलारी बाई, चंद्रिका साहू, सुमित्रा, सरस्वती साहू एवं स्कूल स्टॉफ मौजूद थे।