जैन समाज के जुलूस का पार्षद के नेतृत्व में हुआ स्वागत भाजयुमो अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने दीया महावीर जयंती के बधाई एवं शुभकामनाएं

153

धमतरी | भगवान महावीर की जयंती पर जैन समाज द्वारा स्थानीय इतवारी बाजार जैन मंदिर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत सदर बाजार में मोटर स्टैंड वार्ड की पार्षद प्राची सोनी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी,कुलेश सोनी सहित अन्य लोगों द्वारा करते हुए समाज जनों को अहिंसा का मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंती की बधाई दी तथा बताया कि वर्तमान समय में यही एक मार्ग है जिससे विश्व शांति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

भगवान महावीर की जयंती पर बधाई व शुभकामनाएं देने वालों में आकाश सिंह सोनी हर्ष अग्रवाल युवराज मरकाम शुभांक मिश्र मनप्रीत हंसरा अभिषेक शर्मा पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम शामिल हैं।