
धमतरी। रामनवमी जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास भीड़ में संबलपुर के युवक की चाकू से हत्या कर दी उस पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।। कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है। आखिर युवक की हत्या क्यों की गई यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संबलपुर निवासी सोनू नेताम 20 वर्ष पिता सुकालूराम सुकमा के राइस मिल में काम करता था। अपना जन्मदिन मनाने और व बहन की डिलीवरी के बाद मिलने पहुंचा था। रविवार को उसका जन्मदिन भी था। दोस्तों के साथ वह रामनवमी का जुलूस देखने आया था।
इस घटना के बाद सोमवार को घटनास्थल में जांच के लिये एएसपी निवेदिता पॉल, डीएसपी सारिका वैध व पुलिस की टीम पहुंची थी। हालांकि युवक की हत्या किसने की है, यह फिलहाल अज्ञात है। मगर पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि चाकूबाजी में सोनू नेताम की मौत हुई है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।