Home Latest जुआ खेलने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जुआ खेलने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

धमतरी |  सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा ताश जुआ खेलने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध की गई संयुक्त कार्यवाही ,  जुआरियों से नगदी रकम 25460 रूपये, 06 नग मोबाईल सेट कुल 20000/- रूपये कुल जुमला कीमती 45460/- रूपये को किया गया जप्त। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियन के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही जुआ/सट्टा अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस पर सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा अधारी नवागांव नहरपार तिराहा में 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। थाना सिटीकोतवाली धमतरी क्षेत्रान्तर्गत अधारी नवागांव नहरपार तिराहा के पास रूपये पैसे की दांव लगाकर जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी इस सूचना पर दिनांक 30.09.2024 को सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटीकोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिनके कब्जे से तास के 52 पत्ती, नगदी रकम 25460/- रूपये, 06 नग मोबाईल कीमती 20000/- रूपये कुल जुमला 45460/- रूपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 363/2024 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियन के तहत कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपीगण :-
(01). संजय सोनकर पिता लखन लाल सोनकर उम्र 28 साल साकिन ब्राम्हणपारा धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.) (02). अमृत प्रताप तिवारी पिता हीरालाल तिवारी उम्र 60 साकिन पोस्ट आफिस वार्ड कांग्रेस भवन के पास धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) (03). वासु घाडगे पिता अर्जुन राव घाडगे उम्र 38 साल साकिन बांसपारा धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) (04). मो. आमीर पिता मो. बुरहान उम्र 28 साकिन अधारी नवागांव थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) (05). उत्तम साहू पिता भोला राम साहू उम्र 28 साल साकिन अधारी नवागांव थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (06). धर्मेन्द्र बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 साल साकिन अधारी नवागांव थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटीकोतवाली धमतरी राजेश मरई, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर. मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, योगेश नाग, योगेश ध्रुव, थाना धमतरी से प्र.आर. दीपक साहू, महेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर त्रिपाठी, नागेन्द्र सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version