जुआ खेलते 06 जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

28

हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती “ताश” नामक जुआ खेलते 06 जुआरियों के विरुद्ध थाना सिहावा पुलिस द्वारा कि गई वैधानिक कार्यवाही, 06 जुआरियों से 2,280/- रुपये जप्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत कि गई वैधानिक कार्यवाही, धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही

धमतरी | पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में थाना सिहावा पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चार्लीपारा बेलरगांव में कुछ लोग रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है |

कि सूचना पर ग्राम चार्लीपारा बेलरगांव में पुलिस को आते देख कर कुछ जुआरियान भाग गए जिसमें से घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 06 जुआरियान पकड़े गये जुआरियों का नाम-: (01) राकेश कुमार विश्वकर्मा पिता नरायण सिंह उम्र 37 वर्ष (02) भुनेश्वर साहू पिता भागवत उम्र 32 वर्ष (03) रेमन नेताम पिता कुंर सिंह उम्र 24 वर्ष सा० चालीपारा बेलरगांव (04) यशपाल कोर्राम पिता नवल सिंह उम्र 38 वर्ष (05) अमर सिंह पिता बैशाखू उम्र 35 वर्ष (06) संजय मरकाम पिता राम प्रसाद उम्र 25 वर्ष सा० आवास पारा बेलरगांव,थाना सिहावा, जिला धमतरी(छ.ग.) का रहने वाले बताये जिनके पास एवं फड़ से गवाहों के समक्ष जुमला रकम 2,280/-रूपये, 52 पत्ती ताश जब्त किया गया एवं जुआरियों के विरुद्ध थाना सिहावा में अप.क्र.129/24 धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिहावा से सउनि.दुलाल नाथ,प्रआर.रामकुमार कमलवंशी आर.सौरभ साहू,राजेंद्र चिंडा,चंडिकेश्वर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।