आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी
धमतरी | रेत के अवैध कारोबार, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर आम आदमी पार्टी लड़ाई लड़ रही है| जिले के विभिन्न गांवों में लगातार रेत माफिया के खिलाफ अवैध रेत के कारोबार को बंद कराने की आवाज उठाते आ रहे है पर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार इस पर कोई कार्यवाही करती नजर आ रही है |आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने बताया कि पिछले 4 महीनों में हमने स्थानीय प्रशासन से लेकर, कलेक्टर, मुख्यमंत्री, खनिज संचालक, पर्यावरण संचालक तक शिकायत की |