Home कार्यवाही जिले में चल रहा गुंडाराज, दूसरी बार जनप्रतिनिधि की पिटाई से खुली...

जिले में चल रहा गुंडाराज, दूसरी बार जनप्रतिनिधि की पिटाई से खुली सरकार की पोल

आप यूथ विंग के  प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी

धमतरी | रेत के अवैध कारोबार, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर आम आदमी पार्टी लड़ाई लड़ रही है| जिले के विभिन्न गांवों में लगातार रेत माफिया के खिलाफ अवैध रेत के कारोबार को बंद कराने की आवाज उठाते आ रहे है पर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार इस पर कोई कार्यवाही करती नजर आ रही है |आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने बताया कि पिछले 4 महीनों में हमने स्थानीय प्रशासन से लेकर, कलेक्टर, मुख्यमंत्री, खनिज संचालक, पर्यावरण संचालक तक शिकायत की |

20 अगस्त को एक दिवसीय धरना दिया, 4 सितम्बर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया पर प्रशासन ने कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की  | पूरे क्षेत्र में खनिज माफिया सक्रिय है दूसरे राज्यों के गुंडे यहां की रेत खदानों में काम कर रहे है, ये लगातार ग्रामीणों को डराने, धमकाने का काम करते है | पिछले दिनों जिला पंचायत के सदस्य खूबलाल ध्रुव की पिटाई और आज रात गोविंद साहू  पर हमला हुआ है | धमतरी में गुंडा राज व पूरे प्रदेश में रेत माफियों का राज चल रहा है | इनके  खिलाफ  हमारी लड़ाई जारी रहेगी |  

error: Content is protected !!
Exit mobile version