जिले के गौठानों में 10435 क्विंटल गोधन की खरीदी 

639

धमतरी | गोधन न्याय योजनांतर्गत जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गौठानों में 20 जुलाई से गोधन (गोबर) की खरीदी की जा रही है तथा उसका भुगतान भी किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से 05 सितम्बर तक कुल 10 हजार 435 क्विंटल गोधन खरीदा गया, जिससे हितग्राहियों को 20 लाख 87 हजार 115 रूपए का लाभ हुआ।

इसमें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित गौठानों में 8383 क्विंटल की खरीदी की गई, जिसके विरूद्ध 16 लाख 76 हजार 615 रूपए तथा नगरीय निकायों में 2052 क्विंटल गोधन की खरीदी की गई जिससे हितग्राहियों को 4 लाख 10 हजार 500 रूपए का लाभ मिला।