जिला है कोरोना से महफूज,जिले के चारो क्वारेंटाइन सेंटर हुए खाली.

545

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

धमतरी । एक ओर जंहा देश दुनिया कोरोना से पीड़ित है वही धमतरी जिला अब तक कोरोना से अछूता रहा है.यह जिले वासियो के लिए काफी राहत की बात है.इस राहत भरी खबर के लिए जिला प्रशासन पुलिस व् डॉक्टरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन आम जनता का भी इसमें भरपूर समर्थन रहा है.जिससे अब तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है


बता दे की जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना के खतरे से बचने प्रयास किये गए जिसके तहत विदेशो व् अन्य प्रदेशो से आने वाले लोगो की पूरी जानकारी निकली गयी फिर विदेशो से लौटे लोगो को बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया दिन में कई बार उनके स्वास्थय की जाँच कर कोरोना सिम्टम्स पर नजर रखी गयी.और समय अवधि पूर्ण होने क्वारेंटाइन किये गए लोगो को घर भेजा गया जिन्हे ऐतिहातन घर पर भी अगले १४ दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया है.प्रशासन के साथ ही पुलिस टीम भी लॉक डाउन का पालन करवाने लोगो कोरोना से बचने लगातार प्रयास कर रही है अब मात्र एक कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है .मिली जानकारी के

अनुसार उक्त व्यक्ति का सैम्पल लक्षणो के आधार पर लिए गया है उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.जिले के सभी चारो क्वारेंटाइन सेंटर में अभी किसी को क्वारेंटाइन नहीं किया जा रहा है.इसलिए सेंटर फ़िलहाल खाली है

सभी ६८ सैम्पल निगेटिव

उल्लेखनीय है की जिले में कुल ६८ लोगो का सैम्पल कोरोना जाँच हेतु लिया गया जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है अभी सभी ६८ रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो जिले वासियो के लिए राहत भरी खबर है.बता दे की जिले में कई क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गए थे जिनमे कई लोगो को ऐतिहातन रखा गया था.जिले में एकलव्य स्कुल परिसर लावलीहुड कालेज केरेगांव व् कुरुद सभी सेंटरों में
क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गयी है .बता दे की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अभी भी लगातार घर घर दस्तक दे कर विदेशो व् अन्य प्रदेशो से लौटे लोगो की जानकारी जुटा रहे है.

२११० हैं होम आइशोलेसन में

बता दे की स्वास्थ्य विभाग विदेशो के साथ ही अन्य प्रदेशो से लौटे लोगो को भी संदिग्ध मान रही है और सुरक्षा के दृश्टिकोण से उन्हें भी घर के भीतर ही आइसोलेट कर रही है.अब तक २११० लोगो होम आइसोलेशन में रखा गया है इसके अतिरिक्त अन्य लोगो की जानकारी भी जुटायी जा रही है.समय समय पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम होम
क्वारेंटाइन वाले लोगो की जाँच कर रही है और जो घर पर नहीं मिल रहे और बाहर घूमने वालो पर मामला भी दर्ज कर रहे हैं

## जिले के चारो क्वारेंटाइन सेंटर में फ़िलहाल किसी को क्वारेंटाइन नहीं किया जा रहा है.अब तक ६८ सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट आयी है सभी निगेटिव रही है अब मात्र एक सैम्पल का रिपोर्ट आना बाकी है.अब तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है यह राहत की बात है##

डॉ.डीके तुर्रे
सीएमएचओ जिला धमतरी