कुरूद | जिला योजना समिति में नगरीय निकायों से एक प्रतिनिधि शामिल किया गया है जिसके लिए चुनाव कराया गया | इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से संजय डागौर और भाजपा से भानु चंद्राकर चुनावी मैदान में थे | भानु चंद्राकर 11 मतों से विजयी घोषित किए गए| कांग्रेस से संजय डागौर को 51 और भाजपा के भानु चंद्राकर को 65 वोट प्राप्त हुए | यह पहला अवसर है जब जिला योजना समिति के चुनाव में सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी को पराजय का सामना करना पड़ा | अपनी जीत के बाद भानु चंद्राकर ने कहा कि धमतरी जिला नगरीय निकाय क्षेत्र जिला योजना समिति निर्वाचन में नगर निगम धमतरी, नगर पंचायत नगरी, आमदी, भखारा, कुरूद, मगरलोड के सभी 113 जनप्रतिनिधिगण महापौर, अध्यक्षगण, सभापति, उपाध्यक्षगण, पार्षदों ने जिला योजना समिति में एकमात्र सदस्य भेजने के लिए वोटिंग कर विजय श्री दिलाने का आशीर्वाद और स्नेह दिया जिसके लिए मैं जिले की ओर से आभारी हूँ | जिला भाजपा संगठन के नेतागणों ने मुझ पर विश्वास जताया और पार्टी ने मुझे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी बनाया| विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद हमारे पार्षदों ने निर्वाचन में भाग लिया | लोकतंत्र के इस महापर्व की खूबसूरती से बेहद अभिभूत हूँ | उन्होंने विधायक अजय चन्द्राकर, विधायक रंजना साहू, जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, निर्वाचन प्रभारी रामू रोहरा, जिले व मंडल के सभी पदाधिकारी, नगर निगम धमतरी के भाजपा के नेताप्रतिपक्ष, पार्षदगण, नगर पंचायत नगरी, आमदी, भखारा के भाजपा के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, पार्षदगण, कुरूद, मगरलोड के नेता प्रतिपक्ष, पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया है |