जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव को दी गई वर्चुअल भावभीनी विदाई

3

धमतरी | जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव के रायपुर स्थानांतरण के उपरांत आज जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत परिवार की ओर से उन्हें वर्चुअल माध्यम से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले में विकास की नई गाथा लिखी गई है। उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, औषधीय पौधों की खेती, प्रधानमंत्री जनमन योजना तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कर वसूली का प्रभावी एवं बेहतरीन क्रियान्वयन किया गया। उन्होंने कहा कि श्रीमती श्रीवास्तव ने संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समर्पण की भावना के साथ कार्य करते हुए जिले को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। जिले के विकास में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि नई नियुक्ति के पश्चात उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बहुत कुछ सीखा। जिले को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में यह सामूहिक प्रयास रहा है, जिसमें सभी का सहयोग मिला। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। विदाई कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्रीमती आशालता गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विमल साहू, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री राठौड़ सहित जिला पंचायत परिवार के उप संचालक पंचायत श्री नकुल वर्मा, लेखा अधिकारी श्री टंडन, एपीओ श्री धरम सिंह, श्री अनुराग मिश्रा, श्री जय वर्मा, श्री रविंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए श्रीमती श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।