Home Latest जल विभाग के सभापति हाशमी की सक्रियता से ट्रांसफार्मर फाल्ट से बंद...

जल विभाग के सभापति हाशमी की सक्रियता से ट्रांसफार्मर फाल्ट से बंद फिल्टर प्लांट को रात 3 बजे चालू करवाकर सुबह पेयजल आपूर्ति की गई

धमतरी । फिल्टर प्लांट मे ट्रान्सफार्मर का फीडर उड़ गया था जिससे फिल्टर प्लांट बंद हो गया था शहर के सभी ओवर हेंड टैंक मे पानी नही भर पाया था रात में करीब 2 बजे जल विभाग के लिपिक दिनेश शर्मा ने जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी को जानकारी दिये तो तत्काल हाशमी ने दिनेश शर्मा के साथ पावर हाउस(CSEB) पहुंचके तुरंत कर्मचारियो को ले जाकर फिल्टर प्लांट में ट्रान्सफार्मर का फीडर का फाल्ट सुधरवाके तत्काल फिल्टर प्लांट चालू करवाये और शहर के दस ओवर हेंड टैंको मे पानी भरवाने का कार्य शुरू करवाये जिसके कारण सुबह पेयजल की समस्या नही हुई और सुबह पेयजल सप्लाई चालू हुआ।


रात के विषम परिस्थितियों में ट्रांसफार्मर मे फाल्ट आने से फिल्टर प्लांट बंद हो गया था जिसे रात में ही सक्रियता के साथ हाशमी ने कार्य को अंजाम दिये और फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर के फाल्ट को सुधरवाया जल विभाग के सभापति हाशमी की सक्रियता का परिणाम है कि आज सुबह शहर वासियो को पानी की समस्या का सामना नही करना पड़ा और सुबह पेयजल आपूर्ति की गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version