जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक गांव में पानी पहुंचे-कलेक्टर

20
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश
धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन सहित जिला स्तरीय जनमसस्या निवारण शिविरों में प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए लगाये जा रहे विशेष शिविरों में सेचुरेशन की स्थिति की जानकारी ली । कलेक्टर ने कहा कि पीवीटीजी के सभी सदस्यों का आधार और आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। उन्होंने किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि का शत प्रतिशत सेचुरेशन के भी निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री गांधी ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के डूबान क्षेत्र में शासन की योजनाओं से लाभान्विन करने विभागीय अधिकारियों को शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिये। जिले के नगरीय निकायों में संचालित स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरीय निकायों में स्वच्छता की दिशा में जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसमें जनजागरूकता रैली, दीवार लेखन, सामाजिक सहभागिता से तालाबों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है। कलेक्टर ने इस पर 8 घटकों पर कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आने वाले त्यौहारों में प्लास्टिक का उपयोग ना हो और कार्यक्रम स्थलों में साफ-सफाई बनी रहे, अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी विकासखंडों में संचालित जनशक्ति केन्द्रों में महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन केन्द्रों में अधिक से अधिक महिलाओं व स्कूली बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री गांधी ने हर घर सौर ऊर्जा के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और अब तक की गई कार्यवाही के बारे में पूछा। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के तहत जिले में अब तक हुए वृक्षारोपण और उनके जियो टैगिंग की जानकारी ली। साथ ही शेष वृक्षारोपण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित फसल चक्र परिवर्तन अभियान की जानकारी ली और किसानों को आवश्यक बीज की मात्रा और उसके लिए बिक्री हेतु बाजार उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने खाद, कीटनाशक, स्वाईल हेल्थ कार्ड, सिकलसेल की जानकारी ली तथा यूरिया आदि की कमी न हो और किसी भी स्थिति में खाद-बीज की कमी ना पड़े इसका ध्यान रखने कहा। साथ ही उन्होंने इसके साथ ही ऑडिटोरियम की प्रगति की भी समीक्षा की।