जनरल परेड में पुलिस अधीक्षक महोदय ने दरबार लगाकर सुनी जवानों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

489

छत्तीसगढ़ स्थापना प्रतीक चिन्ह/बैच स्वयं धारण कर सभी अधिकारियों को कराया धारण वाहनों का किया निरीक्षण

धमतरी | शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू ने जनरल परेड बाद दरबार के माध्यम से उपस्थित पुलिस जवानों की समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि प्रत्येक पुलिस जवान विभाग की रीढ़ होता है, यदि उसे कोई समस्या होगी तो उसकी कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ता है।इसलिए जवान को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों या सीधे उन्हें मिलकर बता सकता है, यथासंभव उसकी समस्या का अविलंब निराकरण किया जाएगा।

इसी क्रम में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत/प्रतीक(formation sign/insignia) को धारण करने संबंधी आदेश प्रसारित होने पर पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के परिपालन में जनरल परेड के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धारण करने हेतु आदेशित करते हुए स्वयं एवं जनरल परेड में उपस्थित अधिकारियों को गठन संकेत/प्रतीक लगाकर प्राधिकृत कर वितरण किया गया। तत्पश्चात वाहन शाखा में सभी वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस दौरान सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी, सूबेदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।