Home Uncategorized जगदीश मंदिर में रथयात्रा महोत्सव की तैयारी, महाप्रभु का कराया गया स्नान

जगदीश मंदिर में रथयात्रा महोत्सव की तैयारी, महाप्रभु का कराया गया स्नान

धमतरी।धार्मिक परंपराओं एवं मान्यताओं के अनुरूप प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट धमतरी द्वारा भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। रथयात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। 11 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

रविवार सुबह 10:30 बजे महाप्रभु का स्नान कराया गया। मंदिर के पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने विभिन्न नदियों व समुद्र के पानी से महाप्रभु का मंत्रोच्चारण के बीच स्नान कराया। मान्यता है कि इसके बाद प्रभु बीमार पड़ते हैं।

15 जून से 18 जून तक औषधि का वितरण किया जाएगा। 19 जून की सुबह 9:30 बजे महाप्रभु की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन के साथ की जाएगी। 20 जून मंगलवार दोपहर महाप्रभु रथ में विराजित होंगे और इसी दिन रथ यात्रा हर्षोल्लास से निकाली जाएगी। 1 जुलाई की दोपहर जनकपुर गौशाला से रथयात्रा की वापसी होगी। अध्यक्ष डॉ हीरा महावर व सचिव किरण कुमार गांधी ने बताया कि रथयात्रा महापर्व के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अनुसार वे अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्नान के दौरान समिति के सदस्य व भक्त मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version