छात्रों का शिक्षा के साथ साथ शिक्षा के मंदिर के इतिहास के प्रति सजग और अस्तित्व के लिए एक निर्णायक संघर्ष करने का जज्बा ही युवा भारत की नींव है – रामू रोहरा

167

अपने विद्यालय का इतिहास बचने निकले 12 छात्र पहुँचे धमतरी उद्देश्य जानकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया प्रोत्साहित और भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था।

धमतरी | छत्तीसगढ़ सरकार पूरे राज्यभर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रही है। जिसमे लगभग स्थानों में स्थानीय प्रशासन कुछ व्यक्तिगत लाभ और भ्रष्टाचार करने की मंशा से स्कूल के लिए ऐसे स्थानों का चयन कर रहे जो किसी न किसी विवाद में पड़ता और प्रशासन को छात्रों और स्थानीय जनता के विरोध का सामना पड़ता है। इसी क्रम में शासकीय विद्यालय केशकाल को जो 1962 से संचालित है जिसे आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट किया जा रहा है जिससे समस्त केशकाल की जनता जो स्कूल से पढ़कर आज एक मुकाम में है और जो वर्तमान छात्र वहां अध्ययन कर रहे है उनमें भारी आक्रोश है। जिसके प्रदर्शन के लिए स्कूल के ही 12 वी के 12 छात्र साइकिल से राज्यपाल भवन महामहिम राज्यपाल जी से निवेदन करने निकले है।

कल रात्रि 30 मार्च को ये सभी छात्र धमतरी पहुँचे जिसकी जानकारी लगते ही धमतरी के आतिथ्य की परंपरा को निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और सुकमा जिले के संगठन प्रभारी श्री रामू रोहरा जी ने इन सभी छात्रों से मुलाकात की एवं उन्हें साथ मे भोजन कराया एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की इस समय उनके साथ भाजयुमो के जिलामहामंत्री अविनाश दुबे और चिराग आथा साथ रहे।
इन बाहर छात्रों में महेत कुमार मंडावी, लक्ष्मण मातलम, संतेश कावड़े, हीरालाल, विनोद कुमार कावड़े, जोहन सलाम, मोहन कुमार सलाम, मनहेर मंडावी, दुर्जन नेताम, विनोद कुमार नेताम, अंकित मंडावी, अनिल मरापी शामिल है।