छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मकई गार्डन में हुआ छत्तीसगढ़ी गीतों का आयोजन, आरू-आयुषी ने दी आवाज

547

धमतरी | छत्तीसगढ़ क्रांति सेना एवं श्री राम हिंदू संगठन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महाआरती का आयोजन शहर के मकई गार्डन में किया गया |अतिथि के रूप में एसपी बीपी भानु, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे एवं नगर निगम महापौर विजय देवांगन मौजूद थे |आयोजन में सबसे पहले छत्तीसगढ़ी परम्परा को निभाते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महाआरती, पूजा-अर्चना अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार जय हो जय हो जय छत्तीसगढ़ मैय्या गीत पर की गई तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी गीतों का भी आयोजन किया गया| नगरी ब्लाक की नन्हीं गायिका आरू साहू और धमतरी की गायिका आयुषी राव ने  छत्तीसगढ़ी गीतों से मन को लुभाया| आयोजन में पहुंचे लोगों का कहना है कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में होना चाहिए और धूमधाम से छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाना चाहिए|