
धमतरी। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी शासन की योजनाओं को घर-घर तकx पहुंचाने के लिये पांपलेट का वितरण हर मोहल्ले में कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात जालमपुर में सभा का आयोजन कर पांपलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मोहन लालवानी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ का उत्तरोत्तर प्रगति हो रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ निचले तपके तक पहुंच रहा है। पहली बार है जब सभी वर्गो की आवश्यकताओं को ध्यान में रख छत्तीसगढ़ में योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांगेेस की सरकार बनाने के लिये सहयोग करें। समारोह में एनएसयूआई के अध्यक्ष राजा देवांगन सहित गाड़ा समाज के अध्यक्ष संतोष जगत, उपाध्यक्ष संतराम बघेल, युवा अध्यक्ष रोहित जगत, कोषाध्यक्ष संदीप नागेश, उपकोषाध्यक्ष सुनील जगत, सचिव चरणसिंह जगत, उप सचिव राजेश नागेश, वरिष्ठ सलाहकार सोहम प्रधान, प्यारे लाल प्रधान, कन्हैया नागेश, गाड़ा समाज के संचालक एवं युवा सलाहकार मुकेश कुमार नागेश, लता जगत, संगीता नागेश, कुन्ती नागेश, स्वाती प्रधान, मथुरा सोनवानी, जानकी बघेल, श्यामा बघेल, गायत्री नागेश, प्रिया बघेल, रैबती नेताम, नैना बैश, राधा नागेश, दुर्गा नागेश, फूलबाई जगत, यशोदा दीप, अहिल्या प्रधान, बिलासो प्रधान, सुंदरी बाई नेताम, अहिल्या जगत, पूर्णिमा जगत, प्रिती नागेश, जमुना बहेल, राहमीन प्रधान, दालमो दीप, लक्ष्मी जगत, लक्ष्मी प्रधान, गुंजा जगत, चंचला दीप, तुलसी सोनवानी, करिश्मा नागेश, उषा नागेश, गिलासो जगत, आस्मती जगत और सभी महिला संगठन और गाड़ा समाज के लोग उपस्थित रहें।