Home Latest छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति, रायपुर द्वारा आयोजित गौ विज्ञान...

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति, रायपुर द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति, रायपुर द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा जिला स्तर पर आगामी 2 फरवरी 2025 रविवार को राज्य के परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के सभी जिला के निर्धारित केंद्र में आयोजित होगी।

धमतरी | जिला परीक्षा प्रमुख विनोद कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि धमतरी जिले में गौ विज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा में ऐसे सभी विद्यार्थी सम्मिलित होंगे जिन्होंने प्रथम चरण की परीक्षा में अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए धमतरी जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक – एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है । सभी केंद्रों में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक संपन्न होगी।परीक्षा केंद्र में सभी छात्र छात्राओं को आधा घंटा पूर्व अपनी उपस्थिती देना होगा ।

धमतरी ब्लॉक में मॉडल इंग्लिश स्कूल ,सोरिद नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसके केंद्राध्यक्ष मनोज पवार (व्याख्याता) तथा परीक्षा प्रभारी विष्णु मार्कण्डेय व्याख्याता मॉडल स्कूल होंगे । कुरूद ब्लॉक में शासकीय कन्या उच्य. माध्य. शाला, कुरूद परीक्षा केंद्र होगा जिसके केंद्राध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल व्याख्याता एवं परीक्षा प्रभारी डी. एन. ध्रुव व्याख्याता कुरूद होंगे । मगरलोड ब्लॉक में शास. उच्च. माध्य. शाला ,मगरलोड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसके केंद्राध्यक्ष हेमंत कुमार रजक व्याख्याता एवं परीक्षा प्रभारी भोजपाल साहू व्याख्याता होंगे । नगरी ब्लॉक में पी . एम . श्री स्कूल, नगरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसके केंद्राध्यक्ष एस. के. प्रजापति (प्राचार्य) तथा परीक्षा प्रभारी ऋषि लाल सोनी व्याख्याता नगरी होंगे । धमतरी ब्लॉक के नोडल राकेश कुमार साहू धमतरी, कुरूद ब्लॉक के कुलेश्वर सिन्हा एवं रामदयाल साहू कुरूद , मगरलोड ब्लॉक के नोडल आत्माराम साहू ,मगरलोड एवं नगरी ब्लॉक के नोडल राजेश तिवारी प्रभारी प्राचार्य नगरी , संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था का संचालन करेंगे। इस परीक्षा में जिले के चारों ब्लॉक के तीनों श्रेणी के लगभग 510 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगी।चयनित विद्यार्थी प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version