Home Crime चोरी गई मोटरसाइकिल 48 घंटे के भीतर बरामद,  दो  गिरफ्तार

चोरी गई मोटरसाइकिल 48 घंटे के भीतर बरामद,  दो  गिरफ्तार

अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही

धमतरी | ग्राम तेलीनसत्ती निवासी मुकेश कुमार सिन्हा पिता इतवारी राम सिन्हा ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज  कराई  कि  8 सितम्बर  को दोपहर करीबन 2 बजे अपने प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएक्स 9844 को अपने घर के सामने खड़ी कर घर अंदर गया और कुछ देर बाद अपने दुकान जाने के लिए बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं थी | किसी अज्ञात व्यक्ति  ने चोरी कर  ली |  शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु  ने चोरी गई  मोटरसाइकिल एवं अज्ञात आरोपी की तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी अर्जुनी को निर्देश दिए।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टण्डन द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटरसाइकिल की पतासाजी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का निगरानी बदमाश तानाजी राव  उम्र 30 वर्ष साकिन बांसपारा धमतरी चोरी की प्लैटिना मोटरसाइकिल में ग्राम तरसींवा के आसपास घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी उमेंद टंडन अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए तरसीवा बस स्टैंड में संदेही तानाजीराव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई |  उसने अपने साथी राधे दिवाकर उम्र 57 वर्ष साकिन ग्राम हंचलपुर लिंगा पारा थाना भखारा के साथ  ग्राम तेलीनसत्ती से उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया| उसके कब्जे से प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएक्स 9844 को बरामद कर दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन के नेतृत्व में उनकी टीम ने  48 घंटे के भीतर चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर  ली |  

error: Content is protected !!
Exit mobile version