धमतरी | चार प्रशिक्षु आई.पी.एस. गौरव राय, जितेंद्र यादव, पुष्कर शर्मा एवं योगेश पटेल ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानू से मुलाकात की | पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कार्यशैली, पुलिस एवं जनता के मध्य समन्वय के संबंध में चर्चा करते हुए घटित अपराधों के निराकरण के संबंध मे मार्गदर्शन दिया | साथ ही धमतरी जिले के भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी भी दी गई | ज्ञात हो कि प्रशिक्षु आईपीएस. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बस्तर क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए धमतरी आये |