
धमतरी । चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 द्वारा श्यामतराई के पंचायत सदस्यों व बाल संरक्षण समिति को एक दिवसीय बाल संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण दिया। जिला समन्वयक भूपेंद्र सिन्हा ने जानकारी दी की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना चाइल्ड लाइन 1098 धमतरी में सहभागी समाज सेवी संस्था के द्वारा संचालित कि जा रही है।
चाइल्ड लाइन 0 से 18 वर्ष तक के नाबालिक बच्चो की देखरेख व संरक्षण के लिए कार्य करती है। जो 24 घंटे अपनी सेवा देती है। ऐसे बच्चे जिन्हें भिक्षावृत्ती, बालश्रम, बाल विवाह कराया जा रहा है तो इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1098 में देने को कहा गया, और बताया कि किसी बच्चे को बाल श्रम कराना क़ानूनी अपराध है।
किसी व्यक्ति द्वारा कराया जाता तो इसमें 6 माह से 3 वर्ष तक सजा व आर्थिक दंड का प्रावधान है। पॉक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की किसी बच्चे के साथ यौन शोषण होता है तो इसकी जानकारी तुरंत 1098 में देना चाहिए जिससे बालिका को न्याय मिल सके। किसी बच्चे को आश्रय की आवश्यकता हो, गुमशुदा हो,शारिरिक शोषण हुआ हो, बेसहारा हो,नशे में लिप्त हो इन सभी बच्चो के लिए चाइल्ड लाइन कार्य करती है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती अस्तला मरकाम सरपंच श्यामतराई , दीपक नेताम सचिव ,श्रीमती जानू साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी पंचगण, ग्रामीण व चाइल्ड लाइन टीम से देवानंद महामल्ला, डेमन सोनकर, कीर्तिका साहू उपस्थित रहे।