चतुर्थ श्रेणी पद के लिए कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग में निकली वैकेंसी

98

दुर्ग-रायपुर । छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का फिर से नया मौका आया है। वर्तमान में कार्यालय प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत रिक्त आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों (वाटरमैन, चौकीदार, फर्राश, माली, स्वीपर) के पदों पर अर्हता प्राप्त नागरिकों से आवेदन मंगाया गया है। इन पदों के लिए 31.07.2023 के प्रात: 11.00 बजे से लेकर संध्या 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता :  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
12वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लंबर अन्य कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, यदि प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।