Home Latest घर घुसकर जानलेवा हमला, 6 गिरफ्तार

घर घुसकर जानलेवा हमला, 6 गिरफ्तार

भाटापारा । 21 दिसम्बर को प्रार्थी ईश्वर बंजारे द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.12.2024 को आरोपियान जबरदस्ती मेरे चाचा के घर अंदर घुस आए एवं अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा एवं हाथ मुक्का से मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट किए हैं, कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/2024 धारा 191(3), 190(3),333,296,351(2),115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 06 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के चाचा के घर अंदर घुसकर, जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में सभी 06 आरोपियों को आज दिनांक 21.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम – 1. करण खूंटे उर्फ सोनू खूंटे उम्र 29 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 2. जसवंत खूंटे उम्र 22 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 3. जुनैद खान उर्फ डैनी उम्र 29 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 4. राम अवतार डहरिया उम्र 40 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 5. हरीश जोशी उम्र 22 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 6. शिवकुमार शास्त्री उम्र 35 साल निवासी गुरु नानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर।

error: Content is protected !!
Exit mobile version