ग्राम हँकारा में आयोजित माँ कर्मा जन्मोत्सव में शामिल हुए डीपेन्द्र साहू

187

 धमतरी | बुधवार 6 अप्रैल को अंचल के ग्राम हँकारा में माँ कर्मा जन्मोत्सव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम साहू समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई।उसके बाद माँ कर्मा की पूजा अर्चना की गई।

मंचीय कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के संगठन सचिव व विधायक प्रतिनिधि श्री डीपेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता कर्मा ने सम्पूर्ण मानव समाज का कल्याण किया इसलिये उन्हें संत का दर्जा दिया गया है। माँ कर्मा सिर्फ साहू समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज की आराध्य है। इसलिये उनके वंशज होने पर हम सभी समाज जन भी गौरवान्वित महसूस करते है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तहसील अध्यक्ष धमतरी अवनेंद्र साहू ने सामाजिक संगठन के विस्तार और मजबूती पर जोर देने को कहा । उन्होंने कहा समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुँचना हम सामाजिक पदाधिकारियों का नैतिक कर्तव्य है।

नव गठित भखारा तहसील के अध्यक्ष कामता साहू ने अध्यक्ष चुने जाने पर सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों, ग्रामीण अध्यक्षों व समाज जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया व समाज की मजबूती और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने का आस्वासन दिया।
उक्त मंचीय कार्यक्रम में साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश साहू,गौकरण साहू,प्रह्लाद साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष डोमा, मुकेश ध्रुव,सरपंच,रामनरेश ध्रुव,उपसरपंच,अश्वनी शर्मा,गोरखनाथ,के.आर.साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।