ग्राम सांकरा में आम जगह में सट्टा पट्टी जुआ खिलाते आरोपी पर धमतरी पुलिस की कड़ी कार्यवाही

15

थाना सिहावा पुलिस की तत्परता – सट्टा पट्टी जुआ संचालित करते आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार ,  छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम- 2022 के तहत सख्त वैधानिक कार्यवाही, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर किया गया पेश 

धमतरी। जिले में अवैध जुआ-सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार थाना सिहावा पुलिस द्वारा लगातार सघन पेट्रोलिंग एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा जा रहा है। इसी क्रम में पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिहावा को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अनिल साहू नामक व्यक्ति ग्राम सांकरा, नंदी चौक सुखा तालाब, शिव मंदिर के सामने खुले आम सार्वजनिक स्थान पर लोगों से रुपये-पैसे लेकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा है।मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना सिहावा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दी गई, जहाँ आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी जुआ खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विधिवत गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से01 नग कागज का टुकड़ा, जिस पर विभिन्न अंक लिखे हुए (ऊपरी भाग में 46- 05 रूपये एवं निचले भाग में 87–5 रूपये अंकित था )01 नग संतरी रंग का नीला डॉट पेन सट्टा से संबंधित नगद रकम 1500/-रूपये बरामद किया गया।उक्त समस्त सामग्री को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।आरोपी का विवरण नाम – अनिल साहू पिता का नाम – झाडूराम साहू उम्र – 42 वर्ष पता – गांधी चौक, सांकरा थाना – सिहावा जिला – धमतरी (छ.ग.) आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा में अप.क्र. 05/2026, धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर मान.न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड के लिए भेजा गया है । धमतरी पुलिस द्वारा अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।