ग्राम झुरा नवागांव में मिला कोरोना संक्रमित युवक

537

धमतरी|  जिले के ग्राम झुरा नवागांव में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि संक्रमित मरीज एक्साइज विभाग में पदस्थ है। वह ट्रेनिंग के लिए रायपुर गया था। इस दौरान युवक कोरोना के चपेट में आया होगा। कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को लाने के लिए एंबुलेंस रवाना कर दिया है। मरीज को धमतरी के कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।