
धमतरी । विकासखंड के आदिशक्ति बूढ़ादेव मंदिर परिसर देवपुर में शनिवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज परिक्षेत्र डोंगेश्वर घाट देवपुर के दो दिवसीय परिक्षेत्रीय वार्षिक आमसभा अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।
इस दौरान प्रमुख रूप से जयपाल नेताम अध्यक्ष परिछेत्रीय गोड़ समाज देवपुर , चोवराम साहू ,भागी निषाद शहर अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस धमतरी , पुष्पेन्द्र साहू उपसरपंच पूरी , ललित यादव युवा नेता, उपस्थित रहे। अतिथियों ने आदिवासी समाज के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने सैकड़ों महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज के विकास और उनके हितों के सरंक्षण के लिए संकल्पित है. राज्य के 32 प्रतिशत आदिवासी समाज के लिये सरकार काम कर रही है. आगे कहा कि, देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज की अहम भूमिका है. शहीद वीर नारायण सिंह, गुण्डाधुर, रानी दुर्गावती सहित समाज के अनेक महापुरूष है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. श्री चन्द्राकर ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश विश्वास के साथ विकास और सुरक्षा की है, इसलिए हमने नक्सल क्षेत्र में दहशत के माहौल को दूर करने तथा आदिवासी समाज को आगे बढ़ाते हुए उनके उत्थान के लिए भुपेश बघेल सरकार ने कार्य किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने लाखों परिवारों को वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किए. पेसा कानून लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें वनांचल में रहने वाले आदिवासियों को असीमित अधिकार दिए है. हमारी सरकार ने लघु वनोपज का दायरा 7 से बढ़ाकर 65 प्रकार कर दिया है. अब कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है. समर्थन मूल्य से कम में महुआ या कोई भी लघु वनोपज नहीं बेचना है. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी पांचूराम ध्रुव , मलेच्छ कुमार ध्रुव ,अंजोर सिंह ध्रुव जयपाल सिंह ध्रुव ,विक्रमसिंह ध्रुव , धनेस कुमार नेताम , मानसिंह ध्रुव अध्यक्ष छाती सोसायटी , अवध राम ध्रुव सांकरा मुड़ा , पूरन सिंह ध्रुव झिरिया मुड़ा ,कृष्णा नेताम खरेंगा मुड़ा अध्यक्ष ,गैंदलाल ध्रुव अध्यक्ष खैरा मुड़ा , अश्विनी नेताम अध्यक्ष सिवनी मुड़ा, तोरण नागवंशी , प्रेमु चंद्रवंशी , अंगदराम ध्रुव , मंगिया राम ध्रुव , सखाराम ध्रुव, पूरन सिंह ध्रुव एवं समाज जन उपस्थित रहे।