
धमतरी | विकासखंड के ग्राम तेलीनसत्ती में रविवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज परिक्षेत्र रीवागहन के वार्षिक अधिवेशन के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुर सिंह मरकाम मुड़ा संरक्षक, विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपाल सिंह मरकाम तहसील अध्यक्ष गोड़ समाज, राधेश्याम नेताम तहसील उपाध्यक्ष गोड़ समाज, गोपीचंद नेताम संरक्षक तहसील गोड़ समाज,सुरेन्द्र शर्मा उद्योगपति धमतरी ,भागी निषाद अध्यक्ष शहर मछुआ कांग्रेस ,ललित यादव युवा नेता, सोनू सिन्हा युवा नेता उपस्थित रहे। अतिथियों ने आदिवासी समाज के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर समाज की खुशहाली की कामना की. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने सैकड़ों महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज के विकास और उनके हितों के सरंक्षण के लिए संकल्पित है |
राज्य के 32 प्रतिशत आदिवासी समाज के लिये सरकार काम कर रही है. आगे कहा कि, हमारी सरकार ने लघु वनोपज का दायरा 7 से बढ़ाकर 65 प्रकार कर दिया है. अब कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है. समर्थन मूल्य से कम में महुआ या कोई भी लघु वनोपज नहीं बेचना है. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी कृष्णा नेताम मुड़ा अध्यक्ष खरेंगा , सैन कुमार मण्डावी , कुलेश्वर पडोटी , देवकुमार कतलम , संतोष कुमार ध्रुव , विष्णु ध्रुव , त्रिलोचन कुंजाम , कांशीराम छैदया , भीखम कोर्राम ,ईश्वरी मण्डावी , कुसुम कोर्राम , सरोज मरकाम , टिकेश्वरी ध्रुव , विमला ध्रुव , अनुराधा मण्डावी , चित्ररेखा कोर्राम , दीना नेताम ,सुरेन्द्र मरकाम , नरेंद्र नेताम , मनमोहन नेताम , कोमल नेताम , हरिश्चन्द्र नेताम , टेकराम ध्रुव , कमल नेताम , करण सोरी , जागेश्वर ध्रुव ,राकेश ध्रुव , गौरसिंह ध्रुव , सुन्दर ध्रुव, जयपाल ध्रुव , हीरासिंह ध्रुव , सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।