गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने ली पद एवम उत्तरदायित्व की शपथ

32

मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ने शपथ दिलाई
नगरी | गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण एवम पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान समारोह रविवार 1 सितंबर को गोंडवाना भवन नगरी में आयोजित किया गया जिसमें तहसील स्तर के सामान्य प्रभाग , महिला प्रभाग,युवा प्रभाग एवम कर्मचारी प्रभाग के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने शपथ दिलाई ,जिसमे सभी पदाधिकारी ने पद और उत्तरदायित्व की शपथ ली है।इस अवसर पर समाज के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्रवण मरकाम ,सचिव भाव सिंह कोर्राम ने भी शपथ लिया ।इस दौरान समाज के सभी पदाधिकारियो का सफेद पगड़ी बांधकर ताजपोशी की गई तथा पूर्व पदाधिकारियों का श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हरक मंडावी तथा आभार प्रदर्शन डोमार सिंह ध्रुव ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रामप्रसाद मरकाम,तहसीलअध्यक्ष टिकेश्वर ध्रुव ,उपाध्यक्ष जोहरलाल चंद्रवंशी , भगवान सिंह नेताम,जितेंद्रवीर कुंजाम,पीला राम कोर्राम,सचिव शत्रुघ्न साक्षी , पिंगल गोटा,ईश्वर मंडावी, राधेश्याम नेताम, प्रमोद कुंजाम ,सलाहकार लखन लाल ध्रुव,नारायण नेताम,चिंता राम तुमरेटी ,राजाराम मंडावी, कर्मचारी अध्यक्ष मोहन सिंह कुर्रु,बुधराम नेताम, जोहन नेताम,रमतू नेताम,आर डी नेताम, बलराम सोरी, महिला अध्यक्ष शतरूपा तमोवंशी, शकुंतला ठाकुर,भुनेश्वरी नेताम,फूलेश्वरी नेताम,विमला मरकाम,ईश्वरी नेताम,जलवती नागेश,गनेशिया मरकाम ,,युवाध्यक्ष वेदप्रकाश मंडावी,पोखन नेताम, साधुराम नेताम, दलगंजन मरकाम,रमलू ठाकुर,ईश्वर नेताम,राजेश समरथ,राजू कावड़े,देवव्रत मरकाम,जवाहर मरकाम, सोना राम नेताम,शंकर नेताम,सुखराम मरकाम,टिकेश मरकाम,श्याम सुंदर नेताम,रोहित कोमरे,बंशी लाल सोरी,हेमंत तुमरेटी,किशोर नेताम, बिसाली ध्रुव,विजय शंकर ध्रुव,सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।