
धमतरी | गुरु पूर्णिमा पर विधायक ओंकार साहू ने निभाई गुरु-शिष्य परंपरा: कहा गुरु के बिना, ज्ञान की रोशनी अधूरी है धमतरी विधायक ओंकार साहू ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पोटीयाडीह , कोलयारी समेत विभिन्न आश्रमों में पहुंचकर गुरुजनों को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमें अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अनमोल अवसर प्रदान है, जो हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए ज्ञान प्रदान करता हैं । जिससे हम सबके जीवन में सुख समृद्धि व शांति बनीं रहती हैं आगे उन्होंने कहा गुरु के बिना, ज्ञान की रोशनी अधूरी है | क्योंकि गुरु ही ज्ञान को जीवन में उपयोग करना सिखाता है | आज आश्रमों में सुबह पूजा-पाठ किया गया। दोपहर 12 बजे से शाम तक श्रद्धालुओं को खीर व फल-फूल प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इस अवसर पर आश्रम में दिन भर भक्तों की भीड़ हर्षोल्लास रहा। गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा। मौके पर आश्रम के संचालनकर्ता संत त्रिलोकी साहेब जी धमतरी विधायक ओंकार साहू , मनोज साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी , खोजुसाहू , साथ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे |