धमतरी | श्री गुजराती समाज धमतरी मे प्रति वर्ष अनुसार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का पर्व उत्सव के रूप में मनाया गया । वैश्विक महामारी के चलते समाजजन की अनुपस्थिति में मात्र समाज के पदाधिकारी एवम् कार्यकारिणी सदस्य की उपस्थिति में ध्वजारोहण समाज के अध्यक्ष संतोष शाह के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष संतोष शाह,पदाधिकारी उपाध्यक्ष सर्व तरुण अंबानी,सचिव अनिल गांधी, कोषाध्यक्ष मोहित ठक्कर, पूर्व अध्यक्ष लखमशी भाई, दिनेश अंबानी,
कार्यकारिणी सदस्य सर्व मनहर गांधी, राकेश लोहाणा,राजेन्द्र हरखानी, कमलेश सोनी, ललित माणिक, नरेंद्र परमार, दीपक चावड़ा, अशित त्रिवेदी अशोक फौजदार, मुकेश रायचुरा, धर्मेन्द्र शाह, कीर्ति शाह, सहित सारे सदस्य उपस्थित थे । ध्वजा रोहन पश्चात राष्ट्र गीत का गायन सोशल डिस्टेंस का पालन समाज भवन में सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ किया गया ।।।