
ग्रामवासियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए गांव का विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगी : मोनिका देवांगन, ग्राम अछोटा के राजीव नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ सम्पन्न, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू रहीं मुख्य अतिथि
धमतरी | ग्राम पंचायत अछोटा के राजीव नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहीं। भूमिपूजन कार्यक्रम ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन जिला पंचायत सदस्य ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य कैलाश देवांगन, भाजपा वरिष्ठ प्रकाश गोलछा, ब्राह्मण पारा वार्ड पार्षद कोमल सार्वा, ऋषभ देवांगन, ग्राम पंचायत अछोटा की सरपंच श्रीमती संतोषी धीवर एवं उपसरपंच श्री तिहारु राम देवांगन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है, सीसी रोड निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का भी लाभ मिलेगा, उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से संवाद करते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन ने कहा कि ग्राम अछोटा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जो जनसहयोग एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रियता का परिणाम है, उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी ग्रामवासियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति अछोटा के अध्यक्ष खिलेश सेन, सचिव योगेश देवांगन सहित धनुषराम साहू, गैंदलाल धीवर, जितेंद्र देवांगन, रामनाथ ध्रुव, महेश ध्रुव, सोमन निर्मलकर, प्रभाकर यादव, राजेश यादव, ताम्रध्वज सेन, हेमंत देवांगन, छोटू साहू, राजा देवांगन, सहदेव निषाद, वार्ड पंच श्रीमती चेतना देवांगन, श्रीमती शांति बाई यादव, श्री महेश यादव, श्रीमती फूलमत ध्रुव, बुधयारिन ध्रुव, बूथ अध्यक्ष गिरधारी देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।






