धमतरी | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की 116 वी जयंती समारोह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसान मजदूर बचाओ (किसान एवं खेत-मजदूर बचाओ) दिवस के रूप में मनाया जायेगा |जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर 01, 02 के सयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम होगा |
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार 3 किसान विरोधी बिल पास करके हरित क्रांति को विफल करने की साजिश कर रही है। देश के किसानों व कृषि को नष्ट करने के लिए इस बिल का प्रारूप तैयार किया गया है | बड़ी संख्या में किसानों और खेतिहर मजदूर इन कठोर कानूनों का विरोध कर रहे हैं किंतु केंद्र सरकार किसानों पर लाठियां बरसाकर कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ रही है | इसी क्रम में 2 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल (तहसील कार्यालय के पास) इस बिल का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा | महामहिम राष्ट्रपति के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की जाएगी |