गांजा की बिक्री करते महिला गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

259

धमतरी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धोबी चौक में महिला गांजा की बिक्री कर रही है। थाना सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक रमेश साहू ने अपनी टीम  के साथ घटना स्थल पहुंची तो देखा कि महिला वहां पर पुड़िया बनाकर गांजा बिक्री कर रही है।

रेड कार्रवाई में महिला के घर से 418 ग्राम गांजा और बिक्री रकम 390रु जप्त किया गया। उप निरीक्षक रमेश साहू ने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में एएसआई संतोषी नेताम, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, मधुलिका टिकरिया, आरक्षक अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी, सुमन सार्वा शामिल रहे।