
ग्राम पोटियाडीह के खेल मैदान हेतु फ्लड लाइट निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न, पूर्व विधायक रंजना साहू एवं जनपद सदस्य श्रीमती संतकिरण साहू की रही गरिमामयी उपस्थिति
धमतरी | जनपद विकास निधि अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह में स्वीकृत खेल मैदान हेतु फ्लड लाइट निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना एवं शिलान्यास करके भूमिपूजन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य श्रीमती संतकिरण साहू ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि ग्राम पोटियाडीह जैसे ग्रामीण अंचलों में खेल सुविधाओं का विस्तार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। फ्लड लाइट की सुविधा से अब यहां के खिलाड़ी रात्रिकालीन अभ्यास भी कर सकेंगे, जिससे उनके खेल कौशल को नई दिशा मिलेगी। यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान की दिशा में एक सार्थक पहल है। श्रीमती साहू ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस सुविधा का पूर्ण उपयोग करें एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें। अध्यक्षीय संबोधन में जनपद सदस्य श्रीमती संतकिरण साहू ने कहा कि ग्राम में खेल अधोसंरचना के विकास से न केवल युवाओं को लाभ मिलेगा, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा। पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ है, भविष्य में भी इस तरह के विकास कार्यों हेतु हमारी प्रतिबद्धता बनी रहेगी। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शिवकुमारी जांगड़े ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब साकार हो रहा है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विजय देवांगन, जितेंद्र यादव, प्रेम सोनवानी, मोतीराम हिरवानी, देवेंद्र सेन, किरण साहू, पूर्व जनपद सदस्य अनिल तिवारी, राधेश्याम देवांगन, जगतराम यादव, ईश्वर देवांगन, राम कुमार सिन्हा, खोरबाहरा राम ध्रुव, शिशुपाल जांगड़े, देवसंत साहू, उपसरपंच राजीव गिरी गोस्वामी, तेज प्रताप साहू, योगेश साहू, हीराराम, शिवनंदन, भेवन साहू, देवनंदन, ओंकार ध्रुव, नूतन ध्रुव, जगेंद्र ध्रुव, श्रीमती राजेश्वरी, मीना यादव, अमरीका साहू, सुनीता, कुमारी बाई, लीलेश्वरी, उमा ध्रुव, रोहिणी यादव, उर्मिला, पोमिन बाई सहित अनेक पंच एवं ग्रामवासी सम्मिलित थे।