
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मुख्य भूमिका में रहे खेल शिक्षकों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी में अतिथि के रूप में बुलाया गया
आनंद पवार फैंस और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने किया खेल शिक्षकों का सम्मान
धमतरी । आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा धमतरी के मिशन मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में बुधवार को खेल शिक्षकों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया,जहाँ धमतरी की विभिन्न शालाओं में पदस्थ खेल शिक्षक उपस्थित हुए,जिनमें सतीश सोनबेर गोपालपुरी,जेपी देव गर्ल्स स्कूल,संदीप सिन्हा खरतुली,प्रदीप सिन्हा शंकरदाह,प्रखर श्रीवास्तव देमार,प्रफुल्ल योगी खरेंगा,हेमलाल सिन्हा सलोनी,खिलेंद्र साहू हटकेश्वर,ममता ठाकुर छाती,निर्मला सिन्हा रांवा,गिरीश गजपाल म्यूनिसपल स्कुल,हरीश भुआर्य बॉयस स्कूल,रेखा सिन्हा डोमा,नवनीत पचौरी, सुनील सिन्हा सोरम आदि शामिल हुए,ज्ञात हो कि यह वही खेल शिक्षक है जिन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संचालन और क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका निभाई और उसमें हुए समस्त खेलों को राजीव युवा मितान क्लब के स्तर से राज्य स्तर तक प्रत्येक आयोजन में अपना शत प्रतिशत देकर उसे सफल बनाया,इनके कड़े परिश्रम और समर्पण का ही परिणाम रहा कि राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में धमतरी जिले को फुगड़ी,सांखली और बिल्लस में गोल्ड मेडल वहीं फुगड़ी,100 मीटर दौड़, गिल्ली डंडा, कबड्डी,बांटी और पिट्ठुल में सिल्वर मेडल और बांटी,लंबी कूद,रस्साकसी में ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 16 मेडल प्राप्त हुए है।
मुख्यमंत्री ट्रॉफी में अतिथि के रूप में आये सभी आए सभी शिक्षकों का आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया साथ ही उन्हें भेंट भी दी गई,इसके बाद सभी अतिथियों ने मिलकर पूरी और मकेश्वर वार्ड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच का टॉस करवाया और पिच पर पहुँचकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का आनंद भी लिया,अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता के संयोजक आनंद पवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अक्सर ऐसे आयोजनों में हम संचालक या निर्णायक की भूमिका में होते है,यह पहला मौका है जब किसी आयोजन में हमें अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है,युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की हम पुरी कोशिश करते है लेकिन जब कोई नागरिक इस कार्य को करता है तो हमें बहुत अधिक खुशी होती है।हम आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों को बधाई देते है कि ऐसे आयोजनों से वे युवाओ को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहे है जिससे वे खेल के क्षेत्र में खुद को साबित कर पाएंगे और हम विश्वास दिलाते है कि ऐसे प्रत्येक आयोजन में हम अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री ट्रॉफी में 3 मैच खेले गए जिसमें पहला मैच ग्रामीण टीम पुरी और मकेश्वर वार्ड के मध्य खेला गया,जिसमें मकेश्वर वार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और पुरी की टीम को निर्धारित 9.1 ओवर में 55 रन के स्कोर पर रोक लिया,जिसमें गोल्डी 10 वासु 20 और सन्तु 10 का योगदान रहा।मकेश्वर वार्ड के गेंदबाज कुणाल यादव ने 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए,जब मकेश्वर वार्ड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो लग रहा था कि यह लक्ष्य वे आसानी से हासिल कर लेंगे,लेकिन पूरी के गेंदबाजों ने मकेश्वर वार्ड की शीर्ष बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और स्थिति यह बनी की पांचवे ओवर में मकेश्वर वार्ड की आधी टीम मिलकर मात्र 12 रन ही जोड़ पाई,इसके बाद छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विनय यादव ने पारी को संभालने का काम किया और 27 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले गए लेकिन अंतिम ओवर में अप्रत्याशित रूप से रन आउट हो गए और पुरी की टीम ने यह मैच 12 रन से जीत लिया।
दूसरे मैच में अम्बेडकर वार्ड और लोहरसी की टीमें आपस ने भिड़ी,अम्बेडकर वार्ड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,दिव्यांशु(11),सौरभ(13) और अमितेश(11) की मदद से 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 65 रन बनाए।लोहरसी की ओर से 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रोशन का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।बल्लेबाजी करने आई लोहरसी की टीम को पहले 5 ओवर तक रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा उसके बाद लीलेश्वर(20) और वेद (19) ने मिलकर अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन परिणाम यह रहा कि लोहरसी की टीम 10 ओवर में मात्र 62 रन ही बना पाई और 3 रन से मैच हार गई।
तीसरे मुकाबले में पोस्ट ऑफिस वार्ड और आमदी की टीमें आमने सामने आई,जिसमें पोस्ट ऑफिस वार्ड ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया,धरम और मिथलेश की जोडी ने घातक गेंदबाजी करते हुए आमदी की टीम को 58 रन पर 8 विकेट के स्कोर पर रोक दिया,पोस्ट ऑफिस वार्ड की ओर से बल्लेबाजी करने मैक्स (15) और अमर(10) की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी,रही सही कसर धरम में पूरी कर दी और अम्बेडकर वार्ड की टीम मात्र 5.3 ओवर में अपने 4 खिलाड़ियों की एवज में यह मैच बड़ी आसानी से जीत गई।