खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 : समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में धमतरी जिला प्रदेश में अग्रणी

6

98,653 किसानों को 1153 करोड़ का भुगतान

धमतरी | खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के क्षेत्र में धमतरी जिला प्रदेश स्तर पर अग्रणी प्रदर्शन कर रहा है। जिले में धान उपार्जन हेतु कुल 74 सहकारी समितियों के माध्यम से 1,29,333 किसानों का 1,27,493.88 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है। 15 नवम्बर 2025 से अब तक जिले में 1,05,662 किसानों से 51,16,556.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी कुल अनुमानित राशि लगभग 1212.63 करोड़ रुपये है। इनमें से 95,430 किसानों को 1118.90 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है, जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हुआ है। अब तक कुल उपार्जित धान में से 19,27,201 क्विंटल धान का उठाव पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शेष 31,89,355 क्विंटल धान का उठाव नियमानुसार सतत रूप से जारी है। वहीं, जिले में 68,108 किसानों से 3,228.44 हेक्टेयर रकबे का समर्पण भी पूर्ण कराया जा चुका है।आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत किसानों में से लगभग 82 प्रतिशत किसान धान विक्रय प्रक्रिया में सम्मिलित हो चुके हैं। रकबे के आधार पर भी जिले की प्रगति उल्लेखनीय रही है, जो जिले की सुव्यवस्थित प्रशासनिक व्यवस्था एवं प्रभावी निगरानी का परिणाम है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि “पात्र प्रत्येक किसान का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। किसान किसी भी प्रकार के बहकावे, कोचियों एवं बिचौलियों से सावधान रहें। शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के तहत समितियों में पारदर्शी, सुचारू एवं समयबद्ध धान खरीदी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान उपार्जन, भुगतान एवं उठाव की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा धान उपार्जन का कार्य सतत निगरानी एवं नियंत्रण में संचालित किया जा रहा है।