खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 : धमतरी जिले में धान खरीदी सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से जारी

11

धमतरी | पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की तरह धमतरी जिले में भी खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी कार्य 15 नवंबर से सुव्यवस्थित ढंग से प्रारंभ हो गया है। जिले में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। इस सीजन में धमतरी जिले के लिए 66 लाख क्विंटल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार किसानों के धान की समयबद्ध एवं पारदर्शी खरीदी के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ—बारदाना, परिवहन, सुरक्षा, नापतौल संसाधन एवं आईटी व्यवस्था—समय रहते सुनिश्चित कर ली हैं।

आज 1,323 किसानों के काटे गए टोकन

18 नवंबर के लिए जिले में कुल 1,323 किसानों को टोकन जारी किए गए, जिनके माध्यम से लगभग 63 हजार क्विंटल धान की खरीदी प्रस्तावित है। सभी उपार्जन केंद्रों में नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभागीय अधिकारी लगातार निरीक्षण कर क्रियान्वयन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उपार्जन केंद्रों में आने वाले किसानों से कड़ी नापतौल प्रक्रिया, गुणवत्ता जांच तथा पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदी की जा रही है। जिले के सभी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है तथा किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए प्रशासन द्वारा यथेष्ट कार्मिक व संसाधन तैनात किए गए हैं।

कलेक्टर द्वारा सतत समीक्षा

कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा स्वयं जिले में धान खरीदी कार्य की दैनिक समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन, टोकन वितरण प्रणाली, परिवहन व्यवस्था और भुगतान प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने निर्देश दिए हैं। किसानों से प्रशासन की अपील जिला प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने निर्धारित तिथि एवं समय पर ही उपार्जन केंद्रों में पहुंचे, जिससे खरीदी प्रक्रिया निर्बाध तथा व्यवस्थित रूप से जारी रह सके। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसान हित सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा जिले में धान खरीदी कार्य पूर्ण पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही के साथ जारी है ।