कौशल प्रदर्शन का सुनहरा अवसर: धमतरी में 21 जनवरी को होगी इंडिया स्किल कॉम्पिटिशन की स्क्रीनिंग परीक्षा

3

​धमतरी | जिले के युवाओं के कौशल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से ‘इंडिया स्किल कॉम्पिटिशन 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय प्रथम लेवल स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।  ​ लाइवलीहुड कॉलेज में होगी परीक्षा जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज (सिविल कोर्ट के सामने, कलेक्ट्रेट रोड) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी। ​ 138 उम्मीदवार दिखाएंगे दमखम स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) पोर्टल पर पंजीकृत जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कुल 138 पात्र हितग्राहियों का चयन इस परीक्षा के लिए किया गया है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी पंजीकृत उम्मीदवारों से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की है।